फरीदाबाद : सास ने बहू को छत से दिया धक्का, टूटे हाथ-पांव

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : सास ने बहू को छत से दिया धक्का, टूटे हाथ-पांव


फरीदाबाद, 1 सितंबर (हि.स.)। फरीदाबाद के एसी नगर में एक महिला छत से गिर गई। उसका आरोप है कि उसे उसकी सास और ननद ने मारपीट कर छत से फेंका है। दोनों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। घायल महिला का नाम ज्योति है और उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। फरीदाबाद अस्पताल में दाखिल ज्योति ने रविवार को बताया कि वह अलीगढ़ के गांव नयाबास नरेंद्र गढ़ी की रहने वाली है। छह साल पहले उसकी शादी एसी नगर के रहने वाले अनुज से हुई थी। उसके साथ अनुज की यह दूसरी शादी है। ज्योति के मुताबिक उसका 5 साल का एक बेटा और लगभग एक साल की बेटी है। उसने आरोप लगाया कि उसकी सास और ननद उससे आए दिन मारपीट करती रहती हैं।

ज्योति के मुताबिक उसकी सास उससे घर में रहने का किराया मांगती है और उसको लेकर वह उसके साथ कई बार झगड़ा भी कर चुकी है। पति भी जब इस बात का विरोध करते हैं तो वे उसे भी पिटती हैं। ज्योति के अनुसार कल दो-ढाई बजे के करीब उसकी ननद प्रिया ने उसके साथ मारपीट की थी। फिर कुछ देर बाद उसकी सास विमला भी उसके साथ मारपीट करने लगी। इस दौरान उसकी सास ने उसे पहली मंजिल से धक्का दे दिया और नीचे गिर गई। उसने बताया कि नीचे गिरने के कारण उसके दोनों पांव टूट गए हैं। उसने बताया कि इसके बाद दोनों ने उसे घसीटकर घर के अंदर डाल दिया।

बीती रात उसने इसकी जानकारी अपने पिता कालीचरण को दी। पिता कालीचरण के मुताबिक जब वह काम करके घर लौटे तो उनकी पत्नी पुष्पा ने बताया कि ज्योति को उसकी सास और ननद में छत से धक्का दे दिया है। इसके चलते उसे काफी गंभीर चोट आई है। वह घर गए तो ज्योति नीचे जमीन पर पड़ी थी और दर्द से कराह रही थी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद वह उसे लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे हैं। ज्योति ने आरोप लगाया कि उसकी सास ने इससे पहले भी पहली बहू को और अपने खुद पति को इसी तरह धोखा देकर मार दिया और वह उसे भी इसी प्रकार से मार देना चाहती है। पुलिस उसे न्याय दिलाए।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story