यमुनानगर: एक माह के बच्चे की हत्या के मामले में कातिल मां गिरफ्तार

यमुनानगर: एक माह के बच्चे की हत्या के मामले में कातिल मां गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: एक माह के बच्चे की हत्या के मामले में कातिल मां गिरफ्तार


---------------फालोअप ---------------

-ससुराल पक्ष से तंग आकर की थी बच्चे की हत्या,

यमुनानगर, 14 अप्रैल (हि.स.)। शिवपुरी-बी कालोनी में एक माह के मासूम की हत्या का मामला गांधीनगर थाना पुलिस ने सुलझा लिया। मासूम की हत्या उसकी ही मां कोमल ने की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसे रविवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया।

गांधीनगर थाना प्रभारी महरूफ अली ने बताया कि कोमल पर उसका पति व ससुराल वाले शक कर रहे थे। वह उसे बार-बार कहते थे कि यह बच्चा उनके बेटे का नहीं है। जिस बात से तंग आकर ही उसने बच्चे की हत्या की थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। महिला को आज कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। ताकि मामले में वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार, कपड़ा व अन्य सामान बरामद कर सकें।

गौरतलब है कि शिवपुरी-बी कालोनी में रहने वाले सुमित की लगभग पांच वर्ष पहले अधोई निवासी कोमल से शादी हुई थी। इस शादी से उनके पास दो वर्ष का बेटा भी है। पत्नी ने दूसरी बार एक माह पहले दो मार्च को सिविल अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद जच्चा व बच्चा को घर लेकर आ गए थे। दो अप्रैल को उसके बच्चे को गला रेतकर मार दिया गया था। किसी को शक न हो, इसलिए शव को कपड़ों में बांधकर वाशिंग मशीन के पास छिपा दिया था। थाना प्रभारी महरूफ अली ने बताया है पुलिस ने मामले में कईं दिन तक जांच की। उसके बाद पुलिस ने कातिल मां को गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story