सोनीपत : ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत व पिता-पुत्र घायल
-बाइक से ट्रैक्टर ट्राॅली को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
सोनीपत, 19 मार्च (हि.स.)। गोहाना-जींद रोड पर एक ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई है, जबकि पिता-पुत्र घायल हो गए हैं। यह हादसा ट्रैक्टर ट्राॅली को ओवरटेक करते समय हुआ है।
गांव महमूदपुर निवासी प्रवेश मंगलवार को अपनी पत्नी प्रमिला (25) और दो बेटों के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। जींद-गोहाना रोड पर खंदारी मोड़ के पास वे मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली को ओवरटेक कर रहे थे, तभी ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को एकदम मोड़ दिया, जिससे ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में आने से उनकी बाइक गिर गई और प्रमिला और उसका बेटा पहिया के नीचे आ गया। इस हादसे में दोनों मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रवेश व उनका एक वर्षीय बेटा पूरव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को खानपुर कलां के महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस जांच अधिकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलती ही गोहाना शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समूह को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत भिजवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र//सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।