फतेहाबाद: दर्दनाक सडक़ हादसे में मां-बेटी की मौत, एक बालक घायल
फतेहाबाद, 26 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के साथ लगते गांव बीघड़ में हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में कार की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि घर के बाहर खेल रहा एक लडक़ा घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। मंगलवार को इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में टिब्बा कालोनी, बीघड़ निवासी बलबीर सिंह ने कहा है कि उसने अपने घर के बाहर ढाण्ड रोड पर सडक़ के पास लकडिय़ां रखी हुई हैं। गत दिवस उसकी पत्नी 33 वर्षीय सुमित्रा व उसकी 12 साल की लडक़ी रजनी दोनों लकडिय़ां लेने के लिए जा रही थी। इसी दौरान गांव बीघड़ की तरफ से आ रही एक कार के चालक के कार को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए उसकी पत्नी व लडक़ी दोनों को टक्कर दे मारी। इस हादसे में उसकी पत्नी सुमित्रा व लडक़ी रजनी दोनों सडक़ पर दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद कार चालक ने सडक़ किनारे खेल रहे लडक़े अमित को भी टक्कर दे मारी जिससे वह भी घायल हो गया। टक्कर के बाद कार उसके घर के बाहर पड़ी अलमारी से जा टकराई और कार चालक कार को वहीं छोडक़र फरार हो गया।
बाद में उन्होंने घायल मां-बेटी को उपचार के लिए फतेहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी पत्नी सुमित्रा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सैंटर रेफर कर दिया जबकि उसकी लडक़ी रजनी की इस हादसे में मौत हो गई। इसके बाद वह अपनी पत्नी सुमित्रा को ईलाज के लिए हिसार ले गया लेकिन रास्ते में सुमित्रा ने भी दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।