हिसार : भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में जैन स्थानक से प्रभात फेरी निकाली

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में जैन स्थानक से प्रभात फेरी निकाली


हिसार, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में एसएस जैन सभा की ओर से पीएलए स्थित जैन स्थानक से प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी बुधवार सुबह पीएलए, ग्रीन पार्क, कैंप चौक, दिल्ली रोड से होते हुए वापिस जैन स्थानक पर आकर सम्पन्न हुई। रास्ते भर समाज के लोग हाथों में ध्वज लेकर भगवान महावीर के जयकारे लगाते रहे। प्रभात फेरी में एसएस जैन सभा के प्रधान प्रवीण जैन, दिनेश जैन, भरतराम जैन, राकेश जैन, मुकेश जैन, लखपत जैन, अमर जैन के अलावा कई महिलाएं व बच्चों ने भाग लिया। जैन समाज के प्रवक्ता ने बताया कि निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में दीपावली तक नगर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story