झज्जर जिले में 16 हजार महिलाएं लाडो लक्ष्मी के लिए पात्र बनी

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर जिले में 16 हजार महिलाएं लाडो लक्ष्मी के लिए पात्र बनी


झज्जर, 03 जनवरी (हि.स.)। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के दायरे का विस्तार किया होने से झज्जर जिला में भी पात्र महिलाओं को आर्थिक मजबूती का संबल प्राप्त होगा। वर्तमान में जिला झज्जर में योजना के पात्र लाभर्थियों की संख्या 16 हजार 724 है।

उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शनिवार को स्पष्ट किया कि योजना के अंतर्गत एक लाख रुपये वार्षिक पारिवारिक आय वाली महिलाओं को पहले की तरह 21 सौ रुपये प्रतिमाह की सहायता निरंतर मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लाडो लक्ष्मी योजना में तीन नई श्रेणियां जोड़ी गई हैं। इन श्रेणियों के लिए पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम होनी चाहिए और लाभ अधिकतम तीन बच्चों तक सीमित रहेगा।

उन्होंने बताया कि पहली श्रेणी में जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है और जिनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हुए 10वीं या 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हैं, ऐसी माताओं को भी अब 2100 रुपये प्रतिमाह का लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी श्रेणी में जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है और जिनके बच्चे भारत सरकार के निपुण मिशन के तहत कक्षा एक से चार तक ग्रेड लेवल प्रोफिशिएंसी प्राप्त करते हैं, उन बच्चों की माताएं भी योजना की पात्र होंगी।

उन्होंने बताया कि श्रेणी तीन में पोषण ट्रैकर में दर्ज कोई बच्चा जो पहले कुपोषित या एनीमिया से पीड़ित था और माताओं के निरंतर प्रयासों से स्वस्थ होकर ग्रीन जोन में आ जाता है, तो ऐसी माताओं को भी 2100 रुपये प्रतिमाह का लाभ दिया जाएगा। इस श्रेणी के लिए भी पारिवारिक आय सीमा 1.80 लाख रुपये निर्धारित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story