राेहतक: सुनारियां गांव के पास दो दर्जन से अधिक मृत मिले स्ट्रीट डॉग, पशु प्रेमियों में भारी रोष

WhatsApp Channel Join Now
राेहतक: सुनारियां गांव के पास दो दर्जन से अधिक मृत मिले स्ट्रीट डॉग, पशु प्रेमियों में भारी रोष


पशु प्रेमियों ने स्ट्रीट डॉग की गलत तरीके से नसबंदी करने का नगर निगम ठेकेदार पर लगाया आरोप

जमकर हुआ हंगामा, भारी पुलिस बल मौके पर रहा तैनात

रोहतक, 13 जनवरी (हि.स.)। सुनारिया जेल रोड के पास मंगलवार काे सडक़ किनारे लावारिस हालत में करीब दो दर्जन से अधिक स्ट्रीट डॉग संदिगध परिस्थितियों में मृत पड़े मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पशु प्रेमी व विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पशु प्रेमियों ने आरोप लगाया कि मृत पडे स्ट्रीट डॉग की सर्जरी की गई है और गलत सर्जरी के कारण ही इनकी मौत हुई है।

पशु प्रेमियों ने नगर निगम के ठेकेदार पर स्ट्रीट डॉग की गलत तरीक्के से सर्जरी करने का आरोप लगाया। वहीं ठेकेदार का कहना है कि इन मृत स्ट्रीट डॉग से उनका कोई लेना देना नहीं है और पशु प्रेमियों द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे है, वह निराधार है। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। मंगलवार सुबह लोगों ने सुनारिया जेल रोड के पास सडक़ किनारे करीब 30 स्ट्रीट डॉग के शव एक साथ पड़े देखे। मृत पडे स््रट्रीट डॉग की सर्जरी की गई थी। बताया जा रहा है कि डॉग शेल्टर पर सर्जरी के दौरान ही स्ट्रीट डॉग की मौत हुई है और बाद में इन्हें यहां पर फैका गया है। एक साथ इतने मृत स्ट्रीट डॉग मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया और काफी संख्या में पशु प्रेमी मौके पर एकत्रित हो गए और इसको लेकर विरोध शुरू कर दिया। पशु प्रेमियों का कहना है कि स्ट्रीट डॉग की मौत सर्जरी के कारण हुई है और यह नगर निगम ठेकेारी की लापरवाही का कारण है, जबकि ठेकेदार का कहना है कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। एक साथ इतने स्ट्रीट डॉग मृत मिलने से शहर में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल नगर निगम द्वारा स्ट्रीट डॉग की नसबंदी के लिए बकायदा टेंडर भी अलॉट किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story