हिसार: नलवा के गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का करवाने के लिए सात करोड़ से अधिक स्वीकृत
डिप्टी स्पीकर ने गांव पायल में निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ
हिसार, 16 फरवरी (हि.स.)। डिप्टी स्पीकर ने कहा है कि हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत जिले के नलवा के विभिन्न गांवों के लगभग 17 किलोमीटर कच्चे रास्तों को पक्का करवाने के लिए निर्माण कार्यों के लिए 7 करोड़ 2 लाख 77 हजार 767 रुपये स्वीकृति हुई है। वे शुक्रवार को गांव पायल से डाया तथा रावतखेड़ा लिंक रोड़ के निर्माण कार्य के शुभांरभ अवसर पर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे।
इस सडक़ निर्माण कार्य पर 65 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रामीणों ने डिप्टी स्पीकर को सिंचाई, मुआवजा व अन्य व्यक्तिगत शिकायतों संबंधी मांग पत्र भी सौंपा। डिप्टी स्पीकर ने बताया कि हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत गांव कैमरी में लगभग 75 लाख रुपये की लागत से रास्ते का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार गांव कालवास में लगभग 18 लाख रुपये तथा चौधरीवास में लगभग 69 लाख रुपये की लागत से तीन रास्तों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव स्याहड़वा में लगभग 35 लाख रुपये, गांव पातन में लगभग 50 लाख रुपये, गांव भिवानी रोहिल्ला में लगभग 60 लाख रुपये, गांव देवां में लगभग 22 लाख रुपये, गांव भोजराज में लगभग 6 लाख रुपये, गांव तलवंडी बादशाहपुर में लगभग 10 लाख रुपये, गांव रावलवास कलां में लगभग 30 लाख रुपये, गांव बाड्य़ा ब्राह्मण में लगभग 10 लाख रुपये, गांव किरतान में लगभग 29 लाख रुपये, गांव गौरछी में लगभग 51 लाख रुपये, गांव दुबेटा में लगभग 8 लाख रुपये, गांव मंगाली आंकलान में लगभग 12 लाख रुपये तथा गांव न्योली कलां में लगभग 10 लाख रुपये से रास्तों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
इसी प्रकार से गांव सरसाना में लगभग 54 लाख रुपये, गांव शाहपुर में लगभग 24 लाख रुपये, गांव हरिता में लगभग 27 लाख रुपये, गांव तलवंडी रूक्का में लगभग 33 लाख रुपये, गांव भोजराज में लगभग 39 लाख रुपये तथा रावतखेड़ा में लगभग 23 लाख रुपये की लागत से रास्तों के निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।