पलवल: एक लाख से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर मिली नौकरियां: नरेंद्र गुप्ता

पलवल: एक लाख से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर मिली नौकरियां: नरेंद्र गुप्ता
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: एक लाख से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर मिली नौकरियां: नरेंद्र गुप्ता


पलवल: एक लाख से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर मिली नौकरियां: नरेंद्र गुप्ता


होडल (पलवल), 26 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला है। विधायक नरेंद्र गुप्ता शुक्रवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल के प्रांगण में आयोजित 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने व भव्य परेड का निरीक्षण करने के उपरांत उपस्थिति को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने उपमंडल वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों के साथ-साथ उन जांबाज जवानों को नमन किया, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में उपमंडल वासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों के कड़े संघर्ष के साथ यह दिन हमें देखने को मिल रहा है। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और चंद्रशेखर आजाद, उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया, जिसके कारण आज हम इस देश में स्वतंत्र होकर रह रहे हैं।

उन्होंने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने की भी सभी को बधाई दी। गणतंत्र दिवस समारोह में फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समारोह में विभिन्न विभागों की सुंदर झांकियां निकाली गई, जिसमें उन्होंने अपने-अपने विभाग की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं परियोजनाओं व सेवा-सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदर्शित की। इन झांकियों में वन विभाग की झांकी द्वारा प्रथम, स्वास्थ्य विभाग की झांकी द्वारा द्वितीय और नगर परिषद की झांकी द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इसी कड़ी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल की छात्राओं ने राष्ट्रगान की भव्य प्रस्तुति दी। इस मौके पर एसडीएम रणवीर सिंह, न्यायाधीश छवि गोयल, दीपक यादव, डीएसपी सज्जन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता जगमोहन गोयल, प्रभु दयाल, योगेश सहित स्कूलों के शिक्षक गण, विद्यार्थी और होडल के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story