बहादुरगढ़: सिडबी स्वावलंबन मेले में हस्तशिल्पी दिखाएंगे उत्पाद
-50 से अधिक हस्तशिल्पी अपनी कला का करेंगे प्रदर्शन
-भारत के लघु उद्योग विकास बैंक और प्राचीन कारीगर एसोसिएशन ने किया है आयोजन
झज्जर, 21 अगस्त (हि.स.)।जिला के प्रमुख शहर बहादुरगढ़ में इस साल हस्तशिल्प का दूसरा मेला आयोजित किया जा रहा है यह मेला गुरुवार को बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 स्थित सामुदायिक केंद्र में आरंभ होगा जो 5 दिन तक चलेगा। मेले में विभिन्न कलाओं के 50 से अधिक हस्तशिल्प अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
स्वावलंबन मेला बहादुरगढ़-2024 का आयोजन सिडबी (भारत के लघु उद्योग विकास बैंक) ने प्राचीन कारीगर एसोसिएशन बहादुरगढ़ के सहयोग से किया है। यह संगठन नाबार्ड के सहयोग से हर वर्ष दिवाली से पूर्व 10 दिवसीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन करता है, जिसमें हजारों कला प्रेमी पहुंचते हैं। ये कला प्रेमी न केवल विभिन्न प्रकार की कलाओं का अवलोकन करते हैं बल्कि शिल्पियों की कृतियों को खरीदते भी हैं।
अब 22 से 25 अगस्त तक होने वाले इस मेले के बारे में सिडबी के सहायक महाप्रबंधक जितेंद्र जैन और प्राचीन कारीगर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र बोंदवाल ने बुधवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र के हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन देना है। इस मेले में सिडबी के विशेषज्ञ शिल्पियों को उनके उत्पादों की सही मार्केटिंग के कारगर तरीके बताएंगे। प्रेस वार्ता के मौके पर राष्ट्रीय हस्तशिल्पी चंद्रकांत बोंदवाल सूर्यकांत, शिल्पगुरु राजेंद्र प्रसाद और डॉ. राजेंद्र भी मौजूद रहे।
मेला आयोजन समिति के संयोजक सूर्यकांत पौडवाल ने बताया कि इस मेले में ब्लॉक प्रिंटिंग, पेपर मेशी, पेंटिंग, सांझी आर्ट, थ्रेड वर्क, रेसिंग आर्ट, ज्वेलरी, हरियाणवी ड्रेस, क्ले वर्क, मंडेला कला, जूट बैग, टेराकोटा ज्वेलरी, कोन आर्ट, पेंसिल आर्ट, चर्म कला, कांच के कार्य, काष्ठ कला, ऑयल पेंटिंग, हथकरथा, चिकन करी कुर्ती गुजराती ड्रेस, भागलपुरी, बनारसी साड़ी, कश्मीरी कुर्ती, फुलकारी, मेहंदी कला, क्रोकरी और काष्ठ कला के कारीगर शामिल होंगे। भाग लेने वाले कारीगरों में कई कारीगर स्वयं सहायता समूहों से जुड़े हुए हैं।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।