हिसार: राजकीय महिला कॉलेज व 'विजडम आफ माइंड इंस्टीट्यूट के बीच हुआ समझौता
हिसार, 15 जनवरी (हि.स.)। शहर के राजकीय महिला कॉलेज और 'विजडम आफ माइंड इंस्टिट्यूट ऑफ़ माइंडफूलनेस एंड बिहेवियर स्टडीज' के बीच सोमवार को समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है। इससे छात्राओं के सर्वांगीण विकास से जुड़े हुए प्रशिक्षण कार्यशालाओं का अधिक से अधिक आयोजन किए जा सकेंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने सोमवार को बताया कि महाविद्यालय का मनोविज्ञान विभाग छात्राओं के संवैधानिक व व्यावहारिक ज्ञान के लिए लगातार तत्पर है। छात्राएं मनोविज्ञान की बारीकियों को ज्यादा से ज्यादा समझकर उसका उपयोग अपने प्रतिदिन की दिनचर्या में कर सकें, इसके लिए महाविद्यालय लगातार विशेषज्ञों की सहायता लेता रहता है। इसी कड़ी में 'विजडम आफ माइंड इंस्टीट्यूट आफ माइंडफूलनेस एंड बिहेवियर स्टडीज' हिसार के साथ महाविद्यालय द्वारा समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है।'विजडम आफ माइंड इंस्टीट्यूट आफ माइंडफूलनेस एंड बिहेवियर स्टडीज' की ओर से डॉ. जितेंद्र जांगड़ा और डॉ. सुभाष ने महाविद्यालय की हर प्रकार की सहायता करने का आश्वासन दिया।
डॉ. जितेंद्र व उनके सहयोगी द्वारा छात्राओं को अपने मस्तिष्क को जागरूक व तेज करने पर एक विस्तृत व्याख्यान भी दिया। न्होंने मानसिक एकाग्रता और याददाश्त बढ़ने की कला पर अपने विचार प्रस्तुत किए व उनसे जुड़े व्यवहारिक अभ्यास भी करवाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्याख्यान आयोजित होते रहेंगे। समझौता ज्ञापन पर महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य व मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रणधीर सिंह ने हस्ताक्षर किए। यह व्याख्यान महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. एलिज़ा कुंडू, वाणिज्य विभागाध्यक्ष और एमओयू प्रभारी प्रो. सतीश सिंगला व प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. वसुंधरा के सहयोग से सम्पूर्ण हुआ। प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने कहा की इस तरह की ज्यादा से ज्यादा गतिविधियों द्वारा छात्राओं के सर्वांगीण विकास से ही भारत विश्वगुरु बनने की और अग्रसर है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।