गुरुग्राम लोकसभा में चुनावी खर्चे की निगरानी के लिए दो व्यय ऑब्जर्वर नियुक्त
गुरुग्राम, 1 मई (हि.स.)। चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान चुनाव खर्च की निगरानी के लिए बुधवार को गुरुग्राम लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए दो व्यय ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
आईआरएस अधिकारी दुर्गादत्त को गुरुग्राम, सोहना, नूंह, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका एवं सौरभ कुमार शर्मा को बादशाहपुर, पटौदी, रेवाड़ी व बावल विधानसभा का व्यय (एक्सपेंडिचर) ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। व्यय ऑब्जर्वर सिविल लाइन्स स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हॉउस में रहेंगे। राजनीतिक दल, उम्मीदवार व जनता बात करने अथवा शिकायत दर्ज करने के लिए व्यय ऑब्जर्वर दुर्गादत्त के मोबाइल नंबर 7303037217 व सौरभ कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर 7303037226 पर संपर्क कर सकते हैं। ऑब्जर्वर से मिलने का समय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हॉउस के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।