जींद : लोकसभा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को खर्च के लिए खुलवाना होगा बैंक खाता
जींद, 30 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा क्षेत्र सोनीपत के लिए नियुक्त एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वरों अविजीत रक्षित व एन. कार्तिक ने कार्यभार संभालने के साथ ही लघु सचिवालय में मंगलवार को एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग टीम व संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के हर प्रकार के खर्च का पूर्ण ब्यौरा रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं है।
चुनाव आयोग ने एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर के रूप में सोनीपत लोकसभा सीट के लिए आईआरएस अधिकारी अविजीत रक्षित व एनण् कार्तिक को नियुक्त किया है। नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत के साथ ही दोनों ऑब्जर्वरों ने अपना कार्यभार संभालते हुए सक्रिय रूप से कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग टीम व अकाउंट्स टीम तथा संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग से बैठक भी ली। बैठक में उन्होंने संबंधित टीमों से उनके कार्य तथा नियमों आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की। एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर अविजीत रक्षित ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी को अपना बैंक खाता खुलवाना होगा, जिसके माध्यम से वह चुनाव में विभिन्न कार्यों के लिए खर्च करेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नियमों की पूर्ण जानकारी मॉनिटरिंग टीम को होनी चाहिए। प्रत्याशियों को अनुमति लेकर ही विभिन्न प्रकार के आयोजन करने होते हैं, जिसकी जानकारी मॉनिटरिंग टीमों को होनी चाहिए। हर आयोजन की वीडियोग्राफी अवश्य करवाएं।
दूसरे एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर एन. कार्तिक ने मॉनिटरिंग टीम को निर्देश दिए कि वे निर्धारित फॉर्मेट में नियमित तौर पर रिपोर्ट प्रेषित करें। यह कार्य बेहद संवेदनशील है, जिसमें किसी भी प्रकार की कोताहि स्वीकार्य नही है। अपने कार्य की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और अपना काम पूर्ण निष्ठा के साथ करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने जरूरी संसाधनों की रिपोर्ट लेते हुए अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वरों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन द्वारा पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ काम करते हुए शिकायत का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। उन्होंने मॉनिटरिंग टीम व अन्य संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया कि वे पूर्ण रूप सक्रिय रहें ताकि उनकी नजरों से कुछ भी न बच सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।