हिसार: सावधान...डीपी बदल प्रभावशाली लोगों के नाम से की जा रही ठगी
हिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने जनता से साइबर फ्रॉड के तरीकों से सचेत रहकर जागरूक रहने का आह्वान किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि डीपी बदलकर अधिकारियों व प्रभावशाली लोगों की फोटो को सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर डीपी के रूप में प्रयोग करके होने वाली धोखाधड़ी से सावधान रहने की जरूरत है।
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने सोमवार को कहा कि अगर फोन पर किसी अधिकारी या प्रभावशाली व्यक्ति की डीपी लगे फोन से रुपए मांगने या गिफ्ट वाउचर भेजने के बारे में मैसेज या फोन काॅल आए तो पहले उनके पास फोन कर सुनिश्चित कर लें, क्योंकि ये साइबर ठगों द्वारा आमजन से ठगी करने का तरीका है। उन्होंने कहा है कि साइबर अपराधी वरिष्ठ अधिकारियों की डीपी अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर लगाते हैं और उसके बाद मैसेज भेजकर रुपए या गिफ्ट वाउचर मांगते है।
इतना ही नहीं, साइबर ठग जिस अधिकारी की डीपी का प्रयोग करते हैं, वे उसी के मातहत काम करने वाले कर्मचारी से भी पैसे या गिफ्ट कार्ड की मांग कर सकते हैं और कई कर्मचारियों ने इस तरह से मांगे गए गिफ्ट भेज भी दिए। पिछले कुछ दिनों में ऐसे मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई नागरिक किसी साइबर फ्रॉड के शिकार हो जाता है, तो तुरंत प्रभाव से साइबर हेल्पलाइन 1930 और नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।