सोनीपत: मोहाना राजकीय स्कूल में कोबरा सांप निकलने से मचा हड़कंप
सोनीपत, 12 जुलाई (हि.स.)। जिला के मोहाना के राजकीय स्कूल में कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। घटना के समय बारिश
हो रही थी। छठी व सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों की क्लास चल रही थी। कोबरा सांप लगभग
चार फुट लंबा था। यह क्लासरूम के पीछे लगे पेड़ में छिपा था। बाद में स्टाफ के एक सदस्य
ने हिम्मत दिखाई और डंडे के प्रहार से सांप को मार कर दूर फेंका गया। एक वीडियो भी
सामने आया है।
जानकारी
के अनुसार शुक्रवार काे मोहाना में बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का भवन 50 साल पुराना खंडहर
हो चुका है। यहां हर समय हादसे का डर सताता रहता है। गांव में स्कूल का नया भवन बनना
है। दो साल पहले इसकी घोषणा हुई थी, लेकिन इस पर काम शुरू नहीं हुआ है। बच्चों को जान
जोखिम में डालकर पुराने जर्जर भवन में ही पढ़ना पड़ रहा है। यहां हर समय हादसे का अंदेशा
बना रहता है। बारिश में बिल्डिंग के ढहने का खतरा है, जहरीले जीव-जंतु भी निकलने लगे
हैं। दो दिन पहले हुई बारिश के दौरान स्कूल परिसर में काला कोबरा सांप देखे जाने के
बाद हड़कंप मच गया। स्टाफ का कहना है कि अगर सांप स्कूल के भवन में घुस जाता तो यह
किसी को काट भी सकता था। बाद में स्टाफ ने बारिश के बीच ही सांप को मार कर वहां से
हटाया। इसका एक वीडियो भी स्टाफ द्वारा बनाई गई है।
स्कूल
प्राचार्या सुनीता ने बताया कि कई बार ऐसा हो चुका है। अधिकारियों को बता चुके हैं।
स्कूल की बिल्डिंग काफी पुरानी है, जिसके चलते हादसा होने का डर लगा रहता है। स्कूल
लगभग 50 साल पुरानी बिल्डिंग में चल रहा है। नई बिल्डिंग कागजों में दो साल से पास
हो चुकी है, लेकिन इस पर काम शुरू नहीं हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।