झज्जर: विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर बनें युवा: ओमप्रकाश धनखड़
-हर पात्र तक पहुंच रही हैं मोदी-मनोहर सरकार की लोक हितैषी योजनाएं :
झज्जर, 9 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने देश अमृतकाल के आगामी 25 वर्षों में भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करना पीएम मोदी का सपना है। युवा वर्ग को अपना कौशल निखार कर विकसित भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभानी होगी, इसलिए हर युवा विकसित भारत का ब्रांड एम्बेसडर बनकर अपनी भूमिका तय कर ले। वे शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों के तहत बादली हलके के गुभाना, नंगला और माजरी गांवों में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हर लाभार्थी तक गांव -गांव पहुंच रही है। जनकल्याण की सोच के साथ ऐसा मेगा अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया। मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। धनखड़ ने गुभाना में पीएम मोदी का ग्रामीणों संग लाइव संबोधन सुनने उपरांत कहा कि जिन लोगों ने देश की मेहनती जनता का जो धन दोनों हाथों से लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब बेईमानों से पाई-पाई वसूलने की गारंटी। अगर एक विपक्षी सांसद के पास 200 करोड़ रुपये की नगदी पकड़ी जाती है तो बाकी सभी विपक्षी सांसदों के पास कितनी नकदी होगी।
धनखड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का समय चला गया है। अब देश को विकसित करने वालों के साथ चलने का समय है। प्रगति की सोच को आगे बढ़ाने से ही देश विकसित होगा।धनखड़ ने लोक हितैषी कार्यों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई और सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।