हिसार: लुवास में 36वें आईसीएआर, सेंटर ऑफ़ एडवांस फैकल्टी ट्रेनिंग का उद्घाटन

हिसार: लुवास में 36वें आईसीएआर, सेंटर ऑफ़ एडवांस फैकल्टी ट्रेनिंग का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: लुवास में 36वें आईसीएआर, सेंटर ऑफ़ एडवांस फैकल्टी ट्रेनिंग का उद्घाटन


हिसार, 4 जनवरी (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग में गुरुवार को 36वें आईसीएआर, सेंटर ऑफ़ एडवांस फैकल्टी ट्रेनिंग (कैफट) का उद्घाटन किया गया। इस 21 दिवसीय पाठ्यक्रम के दौरान भारतवर्ष से विभिन्न क्षेत्रों के वैज्ञानिकों को “पशुधन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आधुनिक निदान और नियंत्रण दृष्टिकोण” विषय पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस पाठ्यक्रम का आयोजन लुवास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा के निर्देशन में किया जा रहा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा महाविद्यालय, लुवास के अधिष्ठाता डॉ गुलशन नारंग ने बताया कि पशु पालकों को उत्तम पशु उत्पाद तथा पशुओं से आमदनी में वृद्धि के लिए पशुओं एवं कुक्कुट में होने वाली बीमारियों के निदान तथा बचाव की नवीन तकनीकों को अपनाना होगा। उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी और इम्यूनोलॉजी के क्षेत्र में अनुसंधान में निरंतर सुधार के लिए पशु चिकित्सा माइक्रोबायोलॉजी विभाग की सराहना की। डॉ. नारंग ने पाठ्यक्रम के प्रारूप तैयार करने के लिए पाठ्यक्रम के निदेशक और समन्वयकों को बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पाठ्यक्रम के आयोजकों द्वारा तैयार ‘प्रशिक्षण पुस्तिका’ का भी विमोचन किया। विभागाध्यक्ष एवं पाठ्यक्रम के निदेशक डॉ. राजेश छाबड़ा ने 8 राज्यों से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा अनुसंधान, शिक्षण, विस्तार और मानव संसाधन विकास गतिविधियों के संचालन में विभाग के गौरवशाली इतिहास का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि इस कोर्स का उद्देश्य युवा वैज्ञानिकों के कौशल में सुधार लाना है। इसके लिए पाठ्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के अतिरिक्त विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए जाएंगे।

पाठ्यक्रम के संयोजक डॉ. अंशुल लाठर और डॉ. प्रवीन कुमार ने कोर्स के विषय के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रेनिंग में देश के 8 राज्यों से कुल 15 वैज्ञानिक तथा प्राध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एसएस ढाका, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर डॉ. मनोज रोज, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. पवन कुमार, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. वीएस पंवार, एचआरएम निदेशक डॉ. राजेश खुराना, आईपीवीएस निदेशक डॉ. सतपाल दहिया उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story