सोनीपत: एल्बम शूटिंग को गई मॉडल की हत्या, नहर में मिली लाश

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: एल्बम शूटिंग को गई मॉडल की हत्या, नहर में मिली लाश


सोनीपत, 16 जून (हि.स.)। सोनीपत

जिले के झरोठ गांव स्थित एनसीआर वाटर चैनल नहर से सोमवार को मिली एक युवती की लाश ने

सनसनी फैला दी। मृतका की पहचान 24 वर्षीय हरियाणवी मॉडल शीतल के रूप में हुई है, जो

पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थी और फिलहाल सत्कार कॉलोनी

पानीपत में बहन नेहा के साथ रह रही थी।

शीतल

14 जून को पानीपत के अहर गांव में एक हरियाणवी एल्बम की शूटिंग के लिए गई थी, लेकिन

घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 15 जून को

उसकी बहन नेहा ने मतलौडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार

पर मामला दर्ज किया गया था।

सोमवार

को झरोठ मार्ग स्थित एनसीआर वाटर चैनल नहर से एक युवती का शव बरामद हुआ।शव की स्थिति और आसपास के साक्ष्य देखकर प्रथम दृष्टया हत्या

की आशंका जताई जा रही है। मृतका ने संतरी रंग का टॉप, काली पैंट, नकली टॉप्स, आर्टिफिशियल

चेन, घड़ी (जिस पर इंपोरियस लिखा था) पहनी हुई थी। उसकी कलाई पर सुरमा गोदा हुआ था

और टैटू व लाल धागा भी मौजूद था।

खरखौदा

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला

दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आमजन से अपील की है कि यदि कोई जानकारी हो तो संबंधित

थाने को सूचित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story