हिसार: कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लाइन में की गई मॉक ड्रिल

हिसार: कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लाइन में की गई मॉक ड्रिल
WhatsApp Channel Join Now


हिसार: कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लाइन में की गई मॉक ड्रिल


हिसार: कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लाइन में की गई मॉक ड्रिल


हिसार, 29 जनवरी (हि.स.)। जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर जिला पुलिस लाइन में दंगा निरोधक पुलिस कंपनी को सोमवार को मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस दौरान पुलिस बल को विशेष ट्रेनिग दी गई, जिससे जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह पुलिस बल हमेशा तैयार रहेगा।

मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। जहां भी उन्हें कमी मिली उसे दूर करने के आदेश दिए गए। इस मॉक ड्रिल में पुलिस कर्मचारियों को भीड़ को तितर-बितर करने व दंगा निरोधक गतिविधियों पर कैसे काबू पाया जाए, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कनसील्ड व डंडे के साथ अभ्यास करवाया गया।

इसके साथ ही जिला पुलिस लाइन में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, एएसपी राजेश कुमार मोहन, एएसपी प्रतीक गहलोत और योग शिक्षक नरेंद्र सिंह सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। शिविर के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि योग व्यक्ति को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है और मानसिक तनाव को दूर करता है। योग आसन शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। योग तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायक है। योग आसन शक्ति, शरीर में लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है। इस योगा शिविर में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हृदय पूर्ण रूचि दिखाई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story