फतेहाबाद: पशुपालकों के लिए डायल 1962 पर मोबाइल वेटनरी एंबुलेंस की सुविधा शुरू

फतेहाबाद: पशुपालकों के लिए डायल 1962 पर मोबाइल वेटनरी एंबुलेंस की सुविधा शुरू
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: पशुपालकों के लिए डायल 1962 पर मोबाइल वेटनरी एंबुलेंस की सुविधा शुरू


फतेहाबाद, 1 मार्च (हि.स.)। जिला फतेहाबाद के पशुपालकों को उनके घर द्वार पर पशु चिकित्सा सुविधा प्रदान के लिए पशुपालन विभाग द्वारा मोबाइल वेटनरी एंबुलेंस सुविधा शुरू की गई है। अब किसी पशु के बीमार होने की स्थिति में पशुपालक को इसकी सूचना डायल 1962 पर दर्ज करवानी होगी। शुक्रवार को उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा शुरू की गई मोबाइल चिकित्सा सुविधा के लिए पशुपालक डायल 1962 के अलावा यदि डायल 112 पर भी काल करते हैं तो भी रिस्पांस मिलेगा। डायल 112 पर आने वाली काल भी डायवर्ट हो जाएंगी, जिस से जिले के पशुपालकों को पशु चिकित्सा संबंधी लाभ मिल सकेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों महेंद्रगढ़ में आयोजित 40वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य में पशुपालकों को घर द्वार पर पशु चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु 70 मोबाइल वेटनरी एंबुलेंस को झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया जिनमें से जिला फतेहाबाद को चार मोबाइल वेटनरी एंबुलेंस अलॉट की गई है जो कि जिला फतेहाबाद के ब्लॉक भट्टू, फतेहाबाद, रतिया और टोहाना क्षेत्र में अपनी सेवा देने के लिए पहुंच चुकी है।

इस एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक, एक वीएलडीए तथा एक पशु परिचर कम चालक मौजूद रहेंगे। इससे पहले ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पशुपालकों को बीमार पशुओं के ईलाज के लिए पशु चिकित्सालय में ले जाना बहुत बड़ी समस्या थी। इसी समस्या से निपटने हेतु हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार के सहयोग से इस योजना का शुभारंभ किया है जो कि पशुपालको के लिए सौगात से कम नहीं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story