पलवल: किसानों को जागरूक करने के लिए चलाई मोबाइल वैन

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: किसानों को जागरूक करने के लिए चलाई मोबाइल वैन


पलवल, 8 नवंबर (हि.स.)। जिले के किसानों को एनएफएसएम न्यूट्री सैरियल के बारे में जागरूक करने के लिए बुधवार को पुराना कोर्ट परिसर से मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर खंड कृषि अधिकारी हसनपुर देवेंद्र सिंह तथा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि किसानों को मोटा अनाज की फसलों को बढ़ावा देने का संदेश देने हेतु कृषि विभाग द्वारा मोबाइल वैन चलाई गई हैं। यह मोबाइल वैन जिले के सभी गांवों में किसानों को निरंतर जागरूक करने का कार्य करेंगी।

विभाग की वैन प्रतिदिन गांवों में किसानों के मध्य जाकर उन्हे श्री अन्न की आवश्यकता एवं महत्वता के विषय में जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में फैल रही बीमारियों का मुख्य कारण हमारी आहार श्रृंखला में पोषक तत्वों की कमी है, जिसमें श्री अन्न अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। इसी के मद्देनजर संपूर्ण विश्व के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही इस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष 2023 घोषित किया गया है। कृषि उप निदेशक ने जिला के अन्नदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस योजना के अंर्तगत अधिक से अधिक मोटे अनाज का उत्पादन करने में अपनी रुचि दिखाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story