जींद : स्मार्ट मोबाइल फोन से होगा स्मार्ट कार्य : अनुप धानक
जींद, 25 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनुप धानक ने कहा कि सुशासन समयबद्ध गतिविधि ना होकर जनहित में चलने वाली निरंतर प्रक्रिया है। जो सपना देश की महान विभूतियां भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई व पंडित मदन मोहन मालवीय ने देखा था, उस परिकल्पना को मूर्त रूप देना सरकार का मुख्य मुख्य उद्देश्य है। वे सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ जींद के विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा, जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा, अतिरिक्त उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ, जींद के एसडीएम डा. पंकज यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री अनुप धानक ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से विभागीय सुपरवाइजर, सीडीपीओ तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1515 स्मार्ट मोबाइल फोन भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि अब विभाग के कर्मी इन स्मार्ट मोबाईल फोन के जरीये पोषण ट्रेकिंग, बच्चों की हाजिरी, बाल संवर्धन योजना, गर्भवति महिलाओं की जानकारी, बच्चों के वजन व माप, आंगनवाड़ी केंद्र की आधारभूत सरंचना, व्यक्तियों के जन्म तथा मृत्यु सूची जैसे समेत सभी कार्यों को पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज कर सकेंगे। इससे जहां कार्य में पारदर्शिता बढ़ेगी वहीं कार्य करने में समय व धन की भी बचत होगी।
श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई का सपना भारत में राम राज्य स्थापित करना था और वे सशक्त, संरक्षित, शिक्षित एवं विकसित समाज की परिकल्पना के पक्षधर थे। इसी परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 से प्रत्येक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया। इस दिन को सरकार के कार्य दिवस के रूप में भी मनाने की घोषणा की गई थी। पूरे देश में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सरकारी दिवस घोषित कर दिया गया था।
कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ डा. किरण सिंह, नगरायुक्त सुरेंद्र बैनिवाल, शुगर मिल के एमडी प्रवीण कुमार, नगराधीश नमिता कुमारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सलोचना कुंडू मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।