फतेहाबाद: मनरेगा मेट व मजदूरों ने दशहरा पर्व पर मनाया काला दिवस

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: मनरेगा मेट व मजदूरों ने दशहरा पर्व पर मनाया काला दिवस


फतेहाबाद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मेट मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को भगवान वाल्मीकि चौक में दशहरे पर्व पर सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन करते हुए काला दिवस मनाया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व किसान नेता व मनरेगा मजदूर संगठन के प्रदेश महासचिव सज्जन इंदाछोई ने किया।

प्रदर्शन में अनेक महिला-पुरुष मेट मजदूर व किसान शामिल थे। इससे पूर्व सभी प्रदर्शनकारी हिसार रोड स्थित पक्का मोर्चा पर एकत्र हुए। इनमें मुख्य रूप से मेट मजदूर यूनियन के खंड प्रधान सतबीर सिंह, भाकियू नैन के जिला प्रधान लाभ सिंह हरिका, रणजीत ढिल्लों, हरपाल सिंह, गुरदयाल सिंह, राजेश ठरवी, सुरेश रताखेड़ा, धीरज गाबा आदि सहित अनेक मजदूर शामिल थे। पक्का मोर्चा से सभी मजदूर जलूस की शक्ल में सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए भगवान वाल्मीकि चौक में पहुंचे, वहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए केंद्र व हरियाणा सरकार का पुतला फूंका।

प्रदेश महासचिव सज्जन इंदाछोई ने कहा कि सरकार मेट मजदूरों की मांगे पूरी ना करने से उनमें भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने सरकार से मेट मजदूरों को सरकारी रेट पर रखने, मजदूरां को 600 रुपये दिहाड़ी देने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नियमित करने, मेटों की रुकी हुई राशि जल्द दिलवाने, मनरेगा मजदूरों को कम से कम 15 दिन का काम देने, पांच किलोमीटर से बाहर काम मिलने पर किराया बहाल करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story