नूंह में कांग्रेसियों ने उपवास कर किया मनरेगा बदलाव का विराेध
नूंह, 11 जनवरी (हि.स.)। मनरेगा में व्यापक बदलाव के विरोध में नूंह जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को गांधी पार्क पर धरना देकर उपवास रखा और विरोध जताया। इस दौरान मुख्य रूप से नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका विधायक इंजीनियर मामन खान, नूंह जिला कांग्रेस अध्यक्ष हाजी शहीदा खान पूर्व विधायक, पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद मौजूद रहे।
विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि मनरेगा से गांव, किसान, मजदूर का विकास हो रहा था। मजदूरों को उन्हीं के गांव में कार्य मिल रहा था और उनके लिए मनरेगा रोजगार की गारंटी थी। लेकिन नए कानून के अनुसार मज़दूरों को अब कार्य मिलने की कोई गारंटी नहीं है और अगर उन्हें कार्य मिलता भी है तो जरूरी नहीं कि उनके गांव में ही कार्य मिले।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मनरेगा को कमजोर करने और महात्मा गांधी के नाम को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी घर घर जाकर बीजेपी सरकार की पोल खोलने का काम करेगी। बीजेपी सरकार पहले किसानों के खिलाफ काले क़ानून लेकर आई थी। विधायक इंजीनियर मामन खान ने कहा कि इस योजना की पूरे विश्व में प्रशंसा हुई और कोरोना काल में सहारा बनी। मनरेगा का केवल नाम नहीं बदला, बल्कि मनरेगा की आत्मा को मारने का काम किया है। कांग्रेस की ओर से नियमित रूप से आन्दोलन किया जा रहा है और ये आगे भी जारी रहेगा। जनता के बीच जाएंगे और जनजागरण करेंगे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाजी शहीदा खान पूर्व विधायक ने पार्टी की मनरेगा बचाओ रैली के दौरान कहा, आज पूरे देश में हमारे कार्यकर्ता महात्मा गांधी और बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष उपवास पर बैठे हैं। बीजेपी सरकार ने मनरेगा को खत्म करने का प्रयास किया है, और इसके विरोध में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सड़क पर है। गरीबों के हक और अधिकार के लिए हमारा हर कार्यकर्ता खड़ा है। पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को समझना चाहिए कि मनरेगा करोड़ों गरीबों की सांस है, आस है, इससे मजदूर भाईयों के घर का चूल्हा जलता है।
इस दौरान हाजी अख्तर काटपुरी, इब्राहिम इंजीनियर, मुबीन तेड यूथ जिला अध्यक्ष, सोहराब मालब, हाजी सुब्राती, चौधरी ज़ाकिर घासेड़ा, वहीद सलम्बा, अशरफ़ घासेड़ा, महेंद्र आकेड़ा, जमशेद आकेड़ा, रुक्कू रानिका, इम्तियाज़ गोकलपुर, उमर अड़बर, मदन तंवर, सल्ली घासेड़ा, मकसूद अड़बर, परवीन इंडरी, चरणजीत इंडरी, रज्जाक नगीना, शाहीन शम्स, सिराजुद्दीन सिराज, अंजुम पूर्व पार्षद सहित कांग्रेस के विभिन्न इकाईयों सेवादल, महिला कांग्रेस के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया

