फतेहाबाद: सीडीएलयू परीक्षाओं में एमएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने मारी बाजी
फतेहाबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के बाद शिक्षा के क्षेत्र में भी इस कॉलेज के विद्यार्थी यूनिवर्सिटी में अव्वल स्थान पर रहे हैं।
उन्होंने एमए हिस्ट्री एंड आर्किलॉजी, एमएससी गणित, एमकॉम, पीजी डिप्लोमा इन योगा, बीए पंजाबी ऑनर्स प्रथम समेस्टर, बीए पंजाबी थर्ड समेस्टर व बीए पंजाबी पांचवें समेस्टर में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा एमए अंग्रेजी, एमएससी कैमिस्ट्री, एमएससी गणित, पीजी डिप्लोमा इन योगा के अलावा बीए पंजाबी प्रथम समेस्टर व बीए पंजाबी तृतीय समेस्टर में द्वितीय स्थान हासिल किया।
वहीं, एमए इकनॉमिक्स, एमए इंग्लिश, एमए इकनॉमिक्स, एमए पॉल साईंस व बीएल एंड आईएस व पीजी डिप्लोमा इन योगा के अलावा बीकॉम तृतीय समेस्टर बीकॉम पांचवां समेस्टर, बीएससी मेडिकल पांचवां समेस्टर तथा बीए पंजाबी पांचवें समेस्टर में कॉलेज के विद्यार्थी यूनिवर्सिटी में तीसरे स्थान पर रहे हैं। कॉलेज को मिली इस शानदार सफलता से कॉलेज में खुशी की लहर है। सोमवार को कॉलेज प्रांगण में अव्वल रहे विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।