सोनीपत:विधायकाें ने नई अनाज मंडी का दौरा कर धान खरीद का लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:विधायकाें ने नई अनाज मंडी का दौरा कर धान खरीद का लिया जायजा


सोनीपत, 11 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा

विधायक निखिल मदान राई से भाजपा विधायिका कृष्णा गहलावत के साथ नई अनाज मंडी का शुक्रवार

को भी दौरा किया। विधायक निखिल मदान ने मंडी में जाकर धान (जीरी) की

खरीद सहित मंडी की अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और मौक़े पर मौज़ूद अधिकारियों को निर्देश

दिए कि हर किसान की फसल के एक एक दाने-दाने की एम एस पी पर खरीद सुनिश्चित होनी चाहिए।

मंडी

में आने वाले किसान भाइयों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। साथ ही अधिकारी

जल्द से जल्द फ़सल के उठान को भी सुनिश्चित करें। निखिल मदान ने कहा कि हरियाणा में

उगने वाली हर फसल को एम एस पी पर खरीदने का संकल्प हर हाल में पूरा हो। किसान-कल्याण

हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में सर्वोच्च है। इस मौके पर एस डी एम अमित खोखर,मार्किट

कमेटी सचिव ज्योति मोर ,पूर्व मार्किट कमेटी प्रधान संजय वर्मा,जसपाल आंतिल,कुलदीप

नांगल,पवन गोयल,सतीश,महावीर जैन,पवन जैन,मुकेश गुप्ता,विनोद गर्ग,राजेश जैन,पवन बंसल,राम

निवास,मुकेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story