हिसार: क्षेत्र को विकास की पटरी पर चढ़ाने में सफलता मिली : भव्य बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: क्षेत्र को विकास की पटरी पर चढ़ाने में सफलता मिली : भव्य बिश्नोई


विधायक ने किया क्षेत्र का दौरा, कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

हिसार, 25 अगस्त (हि.स.)। आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि लगभग डेढ़ वर्ष के अपने कार्यकाल में क्षेत्र की अनेक लंबित मांगे व समस्याएं पूरी करवाई गई है। उन्हें खुशी है कि जो क्षेत्र को विकास की पटरी पर चढ़ाने के प्रयास में उन्हें सफलता मिली।

भव्य बिश्नोई अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हलके के गांव ढंढूर, दुर्जनपुर, चिकनवास, ठसका, मल्लापुर, जाखोद, लाडवी, आदमपुर, मंडी आदमपुर तथा कोहली में विभिन्न कार्यक्रमों शिरकत करते हुुए कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव बारे आवश्यक चर्चा कर रहे थे। उन्होंने गांवों में हुए विकास कार्यों, चल रहे विकास कार्यों तथा पेंडिंग रहे विकास कार्यों बारे कहा कि उन्होंने 1.5 वर्ष में हर दिन व हर रात आदमपुर के विकास के लिए काम किया है। उन्हें खुशी है कि उनका प्रयास रंग लाया तथा आदमपुर में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई। साथ ही साथ हलके से जुड़ी मांगों को भी पूरा करवाने में हम सफल रहे।

चाहे बीड़ हिसार के गांवों को मालिकाना हक दिलवाना हो, लोगों की मांग पर आदमपुर गांव व मंडी की नगरपालिका तुड़वाना हो, पॉलिसी चेंज करवाकर 50 करोड़ के खाल बनवाना हो, सदलपुर, कालीरावण, कोहली, जाखोद व चिकनवास में बिजली घर शुरू व मंजूर करवाना हो, मल्लापुर, ढंढूर, पीरांवाली व चंदन नगर में वाटर वक्र्स मंजूर करवाना हो, सदलपुर, ढाणी सीसवाल, सीसवाल में सीवरेज लाइन, पेयजल लाइन तथा एसटीपी के कार्य करवाना हो या फिर बालसमंद में चौ. भजनलाल कॉलेज मंजूर करवाना हो। अनेक काम पिछले डेढ़—दो वर्ष के कार्यकाल में शुरू हुए हैं, पूरे हुए हैं तथा मंजूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आदमपुर की जनता उनके काम को आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि काम किया है, काम करूंगा, भजनलाल परिवार का नाम करूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story