फतेहाबाद: विधायक ने अनाज मंडी में गेहूं खरीद व्यवस्था का लिया जायजा

फतेहाबाद: विधायक ने अनाज मंडी में गेहूं खरीद व्यवस्था का लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: विधायक ने अनाज मंडी में गेहूं खरीद व्यवस्था का लिया जायजा


फतेहाबाद, 24 अप्रैल (हि.स.)। गेहूं की खरीद और लिफ्टिंग के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बुधवार को विधायक लक्ष्मण नापा ने आढ़तियों ओर जमीदारों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने गेहूं खरीद व्यवस्था का जायजा लिया और जमीदारों व आढ़तियों से बातचीत की। विधायक लक्ष्मण नापा ने अनाज मंडी में जाकर गेहूं की खरीद का जायजा भी लिया तथा व्यापारियों व मंडी में अनाज लेकर पहुंचे जमींदारों से चर्चा की।

विधायक ने कहा कि गेहूं सीजन के दौरान मंडी में अनाज बेचने आए जमीदारों और आढ़तियों के साथ खरीद खरीद संबंधी चर्चा की गई। इस मौके पर व्यापार मंडल प्रधान रूप गर्ग, शहरी मंडल अध्यक्ष सुखविंदर गोयल, अशोक गर्ग, सुरेंद्र प्रधान नदीशाला, खेमचंद मोंगा, दुर्गादास, सुरेंद्र गर्ग, दीपी गर्ग, पल्लेदारों के प्रधान जिले सिंह, सूखा सिंह सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story