विधायक सिंगला ने विधानसभा में उठाया अस्पताल, बस स्टैंड, आयुध डिपो का मुद्दा
-एस्ट्रोटर्फ, तालाबों के सौंदर्यकरण, आटो मार्केट का मुद्दा भी उठाया
गुरुग्राम, 27 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के सत्र में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने गुरुग्राम में सरकारी अस्पताल, बस स्टैंड, आटो मार्केट का निर्माण कराने के साथ आयुध डिपो का दायरा घटाने, एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाने, तालाबों का सौंदर्यकरण करने के मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में विकास के अनेक कार्य हुए हैं। इन कार्यों को भी पूरा कराकर सरकार जनता को सुविधा दे।
विधायक सुधीर सिंगला ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि कई साल से गुरुग्राम में नागरिक अस्पताल, बस स्टैंड का निर्माण सिरे नहीं चढ़ पाया है। आम जनता के लिए यह दोनों प्रोजेक्ट बहुत महत्वपूर्ण है। सीधे आम जनता से जुड़े यह प्रोजेक्ट हैं। गुरुग्राम की आबादी और गुरुग्राम शहर में अस्पताल, बस स्टैंड दुरुस्त हो, इसके लिए सरकार कदम उठाया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के इन जरूरी कार्यों के साथ एस्ट्रोटर्फ का निर्माण, तालाबों का सौंदर्यीकरण, आयुध डिपो का दायरा फरीदाबाद की तरह घटाकर 100 मीटर किया जाए। अमर कालोनी में आटो मार्केट के लिए आवंटित भूमि पर आटो मार्केट बनाई जाए। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वे जनता और सरकार के बीच सामन्जस्य बनाने और लोगों तक सरकार के कार्यों को वे पहुंचाते हैं। जनता की मूलभूत जरूरतों को भी वे समय-समय पर सरकार के समक्ष रखते हैं।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि विकासात्मक सोच के साथ काम करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी है। उनके द्वारा रखे गए विषयों पर भी उम्मीद है कि सरकार जल्द से जल्द कदम उठाकर आमजन को सुविधा देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किसानों के लिए उठाए गए कदमों के कारण ही कृषि उत्पादन 8.1 की दर से बढ़ा है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा डिजिटल प्लेटफार्म द्वारा करीब 10 लाख किसानों को लाभ पहुंचा। पिछले चार साल में 14 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है। इसके लिए 29876 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में भेजे गए हैं। साथ ही 1152 कालोनियों को नियमित करने की अधिसूचना जारी करके लाखों लोगों को राहत दी गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पर आमजन को पूर्ण विश्वास है कि गरीबों, किसानों, मजदूरों, बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों की के हित की इस डबल इंजन सरकार के ऐसे हजारों कार्य हैं, जो अंतोदय के भाव से किए गए हैं। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि कौतूहल नहीं काम के मंत्र को मानकर वे जनता के हित के कार्यों के लिए निरंतर प्रयास करते रहे हैं और करते रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।