कैथल: विधायक लीलाराम ने विधानसभा में उठाया बहु मंजिला पार्किंग का मुद्दा
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा: कैथल में बहु मंजिला पार्किंग का प्रस्ताव मिल चुका है
कैथल, 19 दिसंबर (हि.स.)। विधायक लीलाराम ने विधानसभा में भाई उदय सिंह किले के पास बहुमंजिला पार्किंग बनाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि कैथल में अगर तीन मंजिला पार्किंग बनाई जाए तो शहर में दिनभर लगाने वाले जाम से निजात मिल सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे पास भाई उदय सिंह किले के पास नगर परिषद की 1200 वर्ग गज जगह खाल पड़ी है जिसमें तीन मंजिला पार्किंग बन सकती है। पार्किंग स्थल के आगे शोरूम बनाने का भी हमारा प्रस्ताव है, ताकि नगर परिषद की आमदन भी बढ़े।
विधायक लीलाराम की इस मांग पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि उनके पास कैथल नगर परिषद की ओर से मल्टी स्टोरी कार पार्किंग का प्रस्ताव आ चुका है। अब हम नगर परिषद की ओर से एक एडवाजर नियुक्त करेंगे जो विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजेंगे। मल्टी स्टोरी पार्किंग के स्थान की फिजिबिलिटी को चैक करवाएंगे। अगर वहां पार्किंग बनना संभव है तो कैथल में पार्किंग बनाई जाएगी।
सरकार के पास विचाराधीन है बहु मंजिला पार्किंग का प्रस्ताव
नगर परिषद अध्यक्ष सुरभि गर्ग ने बताया कि उन्होंने सरकार के पास 18 करोड़ रुपए की डिटेल प्रोजेकट रिपोर्ट बनाकर भेजी है। उन्होंने 5 मंजिला पार्किंग का प्रस्ताव भेज रखा है। इसमें तीन मंजिला बेसमेंट, एक ग्राउंड फ्लोर और एक फस्ट फलोर बनाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग में 200 फोर-व्हीलर गाडिय़ां, 100 टू-व्हीलर गाडिय़ां की क्षमता रहेगी। इस पार्किंग स्थल पर 15 से 20 शोरूम भी बनाए जाएंगे ताकि नगर परिषद की आय भी बढ़े।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।