सोनीपत: विधानसभा में प्रमुखता से आवाज उठाएंगे विधायक पंवार

सोनीपत: विधानसभा में प्रमुखता से आवाज उठाएंगे विधायक पंवार
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: विधानसभा में प्रमुखता से आवाज उठाएंगे विधायक पंवार


-15 दिसम्बर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

सोनीपत, 12 दिसंबर (हि.स.)। विधायक सुरेंद्र पंवार हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अवैध कालोनियों को वैध करने, गेस्ट टीचर्स को नियमित करने, सोनीपत में मेट्रो ट्रेन का विस्तार करने, सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढाने, मकानों के इंतकाल सहित अन्य मुद्दों पर सरकार से हल करवाने के लिए सरकार से मांग करेंगे।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। यह सत्र 15 से लेकर 19 दिसम्बर तक चलेगा। सरकार से प्रदेश के राजकीय स्कूलों में कार्यरत अतिथि अध्यापकों को नियमति करने, सोनीपत में मेट्रो ट्रेन का विस्तार करने, सिविल अस्पताल सोनीपत मे कैंसर जांच केंद्र, नि:शुल्क अल्ट्रासाऊंड केंद्र व कैथ लैब बनाने, सोनीपत विधानसभा की अवैध कालोनियों को वैध करने, सोनीपत विधानसभा क्षेत्र में 30 साल पुराने मकानों की रजिस्ट्रियों में किला नम्बर व खसरा नम्बर अंकित न होने के बावजूद इंतकाल करने सहित अन्य मुद्दों पर सरकार से जवाब लेंगे। ड्रेन नम्बर-6 का मुद्दा या फिर सिविल अस्पताल सहित अन्य मुद्दें। प्रत्येक मुद्दें को हल करवाने के लिए सरकार से मांग की है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि विधानसभा के सत्र में मुद्दों को बोलने का पूरा समय दिया जाए, ताकि जनता के प्रत्येक समस्या का निदान हो सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story