सोनीपत: विधायक पंवार ने जटवाड़ा में मुख्य रास्ते का उद्घाटन किया
- गांव जटवाड़ा से बाईपास तक ग्रामीणों को मिली पक्के रास्ते की सौगात
-विधायक सुरेंद्र पंवार ने गांव जटवाड़ा की बेटी के हाथों करवाया गली का उदघाटन
सोनीपत, 9 जनवरी (हि.स.)। विधायक सुरेंद्र पंवार ने मंगलवार को गांव जटवाड़ा से गोहाना रोड़ बाईपास तक लिंक करने वाले मुख्य रास्ते को पक्का करवाने के करीब 27 लाख 43 हजार रुपये की लागत से इंटरलॉक टाइल्स के विकास कार्य का शुभारंभ करवाया। विधायक सुरेंद्र पंवार ने उदघाटन का कार्य गांव की ही बेटी रेखा राणा के हाथों व क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर किया। क्षेत्रवासियों ने विकास कार्य शुरू करवाने पर विधायक सुरेन्द्र पंवार का फूलमालाओं के साथ स्वागत कर धन्यवाद किया।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि सोनीपत विधानसभा के कि प्रत्येक कॉलोनी को विकास कार्यों से चमकाने में कसर नहीं छोड़ रहे है। सोनीपत विधानसभा में अभी तक करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए गए हैं। सीवरेज, पेयजल व खस्ता हालत गलियों की समस्याओं का समाधान किया गया है। उन्होंने बताया कि विधायक कोष से पहले ही ऋषि नगर, सिक्का कालोनी, वार्ड-17, कैलाश कालोनी, पटेल नगर, गढी ब्राह्मणान, हनुमान नगर, मोहन नगर, दहिया कालोनी सहित अन्य स्थानों पर करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी गई है।
गांव जटवाड़ा से गोहाना रोड़ बाइपास तक यह मुख्य रास्ता काफी समय से कच्चा पड़ा हुआ था, ग्रामीणों ने इस मार्ग के बारे में जैसे ही उन्हें अवगत करवाया था। पक्का करवाने का एस्टीमेंट बनवाया और विधायक कोष से कार्य करवाने की अनुशंसा भेज दी गई थी। नगर निगम द्वारा टेंडर लगाकर कार्य एजेंसी को आवंटित कर दिया गया है। पार्षद बिजेंद्र मलिक, राजेंद्र प्रधान, काला नम्बरदार, मनीष सैनी, रेखा राणा, कंवर खत्री, अतर सिंह, रामधन, संजय, मीनू नम्बरदार, सुखबीर, जसबीर खत्री, राजबीर, वेद यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्रदंपत्ति
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।