कैथल के विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं,दिए समाधान के निर्देश
कैथल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। सोमवार को विधायक लीला राम ने अपने निवास पर हल्का के लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अधिकतर समस्याएं बिजली, पीने के पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीवरेज, जल निकासी से संबंधित थी।
विधायक लीला राम ने कहा कि कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं एवं परियोजनाएं बनाती हैं ताकि पात्र व्यक्ति को उनका सीधा लाभ मिल सके। अगर फिर भी अगर किसी व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो संबंधित अधिकारी तुरंत उसका समाधान करवाएं। समाधान करने में अगर किसी प्रकार की टेक्निकल समस्या आ रही है तो तुरंत उसको अपने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं ताकि समस्या का समाधान हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास नीति पर देश व प्रदेश में कार्य करवा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।