कैथल: विधायक लीला राम ने किया अम्बेडकर भवन का उद्घाटन

कैथल: विधायक लीला राम ने किया अम्बेडकर भवन का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: विधायक लीला राम ने किया अम्बेडकर भवन का उद्घाटन


कैथल, 28 जनवरी (हि.स )। विधायक लीला राम ने रविवार को वार्ड नंबर-1 अर्जुन नगर, माजरा बस्ती गली नंबर-4 में 25 लाख की लागत से अम्बेडकर भवन का उद्घाटन व गली नंबर 3 का शिलान्यास किया। इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग भी मौजूद रही।

विधायक लीला राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश में सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं और परियोजनाओ का क्रियान्वयन किया गया है। सरकार सबका साथ-सबका विकास के अंतर्गत एक समान विकास कार्य किए जा रहे हैं। हल्के में भी सभी वर्गों के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा रहा है। पहले ग्रामीण क्षेत्रों में लाइट सही तरीके से नहीं पहुंचती थी परंतु बीजेपी सरकार द्वारा जगमग योजना के तहत 24 घंटे लाइट उपलब्ध करवाई गई है। आयुष्मान योजना लोगों के लिए काफी हितकारी सिद्ध हो रही है।

उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार में कोई व्यक्ति या बच्चा बीमार हो जाता है और वह परिवार गरीब है तो वह सरकारी अस्पताल व पैनल के प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना इलाज मुफ्त में करवा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अथक प्रयासों से पूरे हरियाणा में विकास कार्यों में तेजी लाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास धन की कमी नहीं है। सामुहिक कार्यों को प्राथमिकता से किया जा रहा है। बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न सुविधाओं को मुहैया करवाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story