कैथल: गांव सिरटा व ऊझाना गांवों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
कैथल,12 दिसंबर (हि.स.)। विधायक लीला राम ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना है। हर नागरिक का सपना भारत को एक विकसित राष्ट्र रूप में देखना होना चाहिए। सभी को साथ मिलकर एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देना होगा। अपना कौशल निखार कर विकसित भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभानी चाहिए। वे बुधवार को हलका कैथल के गांव सिरटा व ऊझाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने लोक हितैषी कार्यों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण किया। इस मौके पर उन्होंने विकसित राष्ट्र विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के पात्र लाभार्थियों को भी मुफ्त गैस कनैक्शन के साथ सिलेंडर व गैस चुल्हा दिया।अअअअअ इस मौके पर एसडीएम कपिल कुमार सहित पाला राम, संजय भारद्वाज, राम कुमार नैन, रिंकू, रोशन लाल, हरेंद्र, अनुराग दत्त, देशराज, रामपाल, जयसिंह, प्रवीण प्रजापति व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।