टोहाना में गणतंत्र दिवस पर रतिया के विधायक ने किया ध्वजारोहण

टोहाना में गणतंत्र दिवस पर रतिया के विधायक ने किया ध्वजारोहण
WhatsApp Channel Join Now
टोहाना में गणतंत्र दिवस पर रतिया के विधायक ने किया ध्वजारोहण


फतेहाबाद, 26 जनवरी (हि.स.)। उपमंडलीय परिसर टोहाना में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। पीएसआई जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में विभिन्न टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया तथा राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरी।

मुख्य अतिथि ने समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद परिवारों को सम्मानित भी किया। विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने पूर्ण स्वराज के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया ताकि आने वाली पीढ़ियां किसी की गुलाम बनकर न रहें और स्वतंत्र रूप से अपने अधिकारों का निर्वहन कर सकें।

गणतंत्र दिवस समारोह में मार्चपास्ट में सबसे आगे राजेश कुमार ने हरियाणा पुलिस बल पुरुष व महिला, मनप्रीत कौर ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना, राधिका ने राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय रत्ताखेड़ा, हरजीत ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमानी, हरप्रीत ने डीएवी स्कूल टोहाना, प्रिंस ने डिफेंस कॉलेज टोहाना, संदीप सिंह ने आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुभम ने बजरंग मॉडल स्कूल, रणदीप ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना की अगुवाई की। डीएवी स्कूल की बैंड टीम परेड व मार्च पास्ट में भागीदार बनी।

निष्ठावान अधिकारियों को व कर्मचारियों को किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विधायक लक्ष्मण नापा ने निष्ठावान स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों, अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इसके अलावा मुख्य अतिथि ने समारोह में शामिल होने वाले स्कूली बच्चों व समारोह की तैयारी में विशेष योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया। समारोह का मंच संचालन बलदेव सैनी और सुनील बंसल ने किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा लघु सचिवालय में रक्तदान शिविर भी लगाया गया। मुख्य अतिथि ने रक्तदाताओं से मिलकर उनका हौंसला भी बढ़ाया। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story