कैथल: विधायक कमलेश ढांडा ने किया ग्राम सचिवालय व योग एवं व्यायामशाला का शिलान्यास

कैथल: विधायक कमलेश ढांडा ने किया ग्राम सचिवालय व योग एवं व्यायामशाला का शिलान्यास
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: विधायक कमलेश ढांडा ने किया ग्राम सचिवालय व योग एवं व्यायामशाला का शिलान्यास


कैथल, 21 जून (हि.स. )। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को कलायत की विधायक व पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने गांव संतोख माजरा में बनने वाले ग्राम सचिवालय तथा योग एवं व्यायामशाला का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय के बनने से गांव के कार्य घर द्वार पर ही हो सकेंगे और व्यायामशाला के बनने से भी ग्राम वासियों में योग की भावना और प्रबल होगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अनेक शिलान्यास एवं उद्घाटन किए, उनमें से गांव संतोख माजरा में ग्राम सचिवालय तथा योग एवं व्यायामशाला और एक नोलेज सेंटर का उद्घाटन किया है। इससे पूर्व विधायक कमलेश ढांडा कलायत स्थित अनाज मंडी में उप-मंडल स्तरीय 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं और दीप प्रज्वलित कर योग दिवस काशुभारंभ किया।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story