फतेहाबाद: विधायक दुड़ाराम ने रखी साढ़े तीन करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: विधायक दुड़ाराम ने रखी साढ़े तीन करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला


कहा, नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध

फतेहाबाद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। विधायक दुड़ाराम ने शुक्रवार को फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव खाबड़ा कलां में लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। विधायक ने कहा कि विकास के मामले में फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र को अग्रणीय बनाया जा रहा है। विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों की जनसमस्याओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विधायक दुड़ाराम ने गांव खाबड़ा कलां में बुस्टिंग स्टेशन की आधारशिला रखने उपरांत कहा कि नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। खाबड़ा कलां के आसपास की 80 ढाणियों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इस कार्य पर एक करोड़ 28 लाख रुपये से भी अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि में विकास कार्यों को पूरा करवाा जाए। इसके साथ ही विधायक ने गांव खाबड़ा कलां में कृषि विभाग द्वारा सेम व जलभराव क्षेत्र सुधार के लिए सौर ऊर्जा संचालित वर्टिकल जल निकासी प्रणाली कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य पर लगभग 2 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस कार्य में 27 ट्यूब्वैल व 10 हजार मीटर अंडग्राउंड पाइपलाइन डाली जानी है।

इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि गांव जांडवाला बागड़ का सेम व जलभराव क्षेत्र सुधार के लिए सौर ऊर्जा संचालित वर्टिकल जल निकासी प्रणाली के लिए 3 नवंबर को टेंडर ओपन कर दिया जाएगा। इस कार्य में 19 सौर ऊर्जा संचालित ट्यूब्वैल प्रस्तावित है। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता सतीश देसवाल, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश सिहाग, एसडीओ सतपाल रोज, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह, सहायक भूमि परीक्षण अधिकारी डॉ. राजेश सिंह, ब्लॉक भट्टू के मृदा संरक्षण निरीक्षक जावेद, सरपंच प्रतिनिधि बलजीत बेनीवाल, सोहन लाल गोदारा, बंंसी लाल, ब्लॉक समिति चेयरमैन कैप्टन रमेश, महेंद्र सिंह शर्मा सहित विभिन्न गांवों के पंच-सरपंच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story