कैथल: विधायक लीलाराम ने गांव माघो माजरी में किया बायो गैस प्लांट का शिलान्यास
कैथल, 29 जनवरी (हि.स.)। विधायक लीलाराम ने सोमवार को गांव माघो माजरी में एक करोड रुपए से बनने वाले बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया। यह प्लांट तैयार होने पर यह गांव धुंआ रहित हो जायेगा, जो कि कैथल जिले का पहला गांव होगा।
अपने संबोधन में विधायक लीलाराम ने कहा कि सरकार लोगों की भलाई के लिए अनेकों कार्य कर रही है। बायोगैस प्लांट गांव में लगने पर गांव वासियों को इस प्लांट से गैस की सप्लाई की जाएगी, जिससे बाजार से कम रेट पर गैस लोगों को मिलेगी। विधायक लीलाराम ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में विलेज नॉलेज सेंटर बनाया जाएगा, जिसमें की गांव के सभी कार्यों की मीटिंग कर सके और पंचायत आदि गांव के लोगों ने अगर करनी है, तो इस विलेज नॉलेज सेंटर में कर सकते हैं। आज भारतीय जनता पार्टी लोगों के दिलों में राज कर रही है। भारत अंत्योदय योजना के तहत मोदी की गारंटी वाली गाड़ी प्रत्येक व्यक्ति के दरवाजे तक दस्तक दे रही है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही इतने सालों के बाद अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया गया है। इसी कांग्रेस ने इस मंदिर को रोकने के लिए 22 वकीलों की टीम लगा रखी थी, जो लगातार मंदिर के खिलाफ काम कर रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।