फतेहाबाद: विधायक नापा ने 3.26 करोड़ की लागत से किया दो सडक़ों का शिलान्यास
फतेहाबाद, 21 जून (हि.स.)। रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने शुक्रवार को 3.26 करोड़ की लागत से बनने वाली दो सडक़ों का नारियल फोडक़र शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव अलीकां से पिलछियां तक 2 करोड़ 20 लाख की लागत से और गांव पिलछियां से ढाणी गुरुद्वारा तक 1 करोड़ 6 लाख की लागत से बनने वाली सडक़ का निर्माण किया जाएगा। इन सडक़ों के बनने से जनता को काफी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति का समुचित विकास कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना मेरा लक्ष्य है। इसके लिए सभी गांवों में पक्की सडक़, बिजली, पेयजल, नाली सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में लगा हूं। विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि जनता से वह जो वादा करते हैं, उसे पूरा करने का काम करते हैं। मेरे हल्के रतिया के विकास की जब बात आएगी तो मेरे कदम कभी पीछे नहीं हटेंगे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा, रतिया ब्लॉक समिति चेयरमैन केवल कृष्ण मेहता, नागपुर ब्लॉक समिति चेयरमैन गुरतेज सिंह, नागपुर मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह धालीवाल, सरपंच मोनिका रानी, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश, रमेश मेहता, सुरजीत इंसा, जोनी अलीका, मिलख राज, सरपंच पिलछियां बलविन्द्र सिंह, नछत्तर सिंह, हरदेव सिंह, राजदेव सिंह, गुरजंट सिंह, शिवा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।