फतेहाबाद: विधायक दूड़ाराम ने किया स्कूलों की चाहर दीवारी का शिलान्यास
फतेहाबाद, 2 मार्च (हि.स.)। विधायक दूड़ाराम ने कहा कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को सुधारने एवं गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। यह बात उन्होंने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एमपी रोही, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ोपल में स्कूल की चाहर दीवारी का शिलान्यास करने के उपरांत कही।
विधायक दूड़ाराम के प्रयासों 30-30 लाख कुल 90 लाख रुपये की लागत से तीनों स्कूलों की चाहर दीवारी का निर्माण कार्य किया जाएगा। विधायक दूड़ाराम ने कहा कि एक शिक्षित समाज ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काफी अच्छे प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में स्कूल की चारदीवारी, साफ व स्वच्छ शौचालय एवं आधुनिक सुविधाओं के साथ बच्चों को सुरक्षित वातारण उपलब्ध करवाया जा रहा है। सरकार के प्रयासों से अब विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में भी आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों को उपलब्ध करवाई जा रही उच्च स्तर की सुविधाओं और क्वालिटी शिक्षा का ही परिणाम है कि अब सरकारी स्कूलों के नतीजे शानदार आने लगे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।