फतेहाबाद: विधायक ने बनगांव, ढाबी कलां व भूना में किया 3 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन
फतेहाबाद, 4 मार्च (हि.स.)। विधायक दुड़ाराम ने सोमवार को गांव बनगांव व ढाबी कलां में जल जीवन मिशन के तहत बुस्टिंग स्टेशन के निर्माण तथा गांव बनगांव में ही पंचायत समिति ग्रांट से एससी चौपाल में हॉल कमरे का शिलान्यास तथा निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों पर लगभग दो करोड़ 80 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
विधायक ने भूना में बुनियादी स्कीम के तहत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए।
विधायक दुड़ाराम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की मांग के अनुरूप हलका के सभी गांवों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिन पर करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि हलका की जनता की लंबित सभी मांगों को पूरा किया जा चुका है। विधायक ने कहा कि गांव बनगांव में नये बुस्टिंग स्टेशन के निर्माण कार्य पर एक करोड़ 12 लाख 25 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। यह निर्माण कार्य आगामी छह माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। अनुसूचित जाति चौपाल के हॉल कमरे के निर्माण पर लगभग 25 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। विधायक ने कहा कि इस चौपाल को भव्य एवं सुंदर रूप दिया जाएगा, जिसके लिए अलग से अढ़ाई लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की गई है।
इसी तरह गांव ढाबी कलां में नये बुस्टिंग स्टेशन के निर्माण पर एक करोड़ 45 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। यह कार्य भी निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कर लिया जाएगा। इन विकास कार्यों के पूर्ण होने पर नागरिकों को स्वच्छ पेजयल मुहैया हो पाएगा। इसके अलावा विधायक ने बुनियादी स्कीम के तहत भूना के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दस लाख रुपये की राशि से नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन किया। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता सतीश देसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्रोई, बीडीपीओ अनिल कुमार, बीईओ नरेंद्र कुमार, एसडीओ सतपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।