सोनीपत:गृह मंत्री से मिलकर विधायक कृष्णा गहलावत ने विकास योजनाओं पर दी रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:गृह मंत्री से मिलकर विधायक कृष्णा गहलावत ने विकास योजनाओं पर दी रिपोर्ट


सोनीपत, 16 अप्रैल (हि.स.)। राई से विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने मंगलवार

को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आत्मीय भेंट की। इस दौरान उन्होंने

क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए राष्ट्रहित में चल रही केंद्र

सरकार की योजनाओं की सराहना की। उन्होंने गृह मंत्री से मिलने के

लिए समय देने हेतु आभार व्यक्त किया और मुलाकात को बेहद प्रेरणादायी बताया।

विधायक गहलावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व

में गृह मंत्री अमित शाह देश को मजबूती के साथ प्रगति पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने

कहा कि शाह के कुशल मार्गदर्शन में जनहित में अनेक योजनाएं लागू की गई हैं, जो आमजन

के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सहायक हो रही हैं। इस भेंट में उन्होंने राई हलके

में विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों को भी गृह मंत्री के समक्ष रखा। विधायक ने कहा

कि देश के गृह मंत्री से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। वे अत्यंत विनम्र, शांत

और सकारात्मक दृष्टिकोण वाले व्यक्तित्व हैं। उनकी राष्ट्रवादी सोच प्रेरणादायी है

और हम सबका दायित्व है कि उनके विजन को जमीनी स्तर पर साकार करने में सहयोग करें। विधायक

ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को देशहित में अपनी भूमिका निभानी चाहिए और राष्ट्र निर्माण

के प्रयासों में सहभागिता करनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story