सोनीपत: विधायक कृष्णा गहलावत ने किया लाखों की विकास परियाेजनाओं का उद्घाटन
सोनीपत, 30 नवंबर (हि.स.)। राई
से विधायक कृष्णा गहलावत ने अपने धन्यवादी दौरे के तहत हलके के गांव बढ़ मलिक, जठेड़ी
और अकबरपुर बारोटा का दौरा किया। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत
द्वारा 20 लाख रुपये की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों और 11 लाख रुपये से निर्मित
टीन शेड का उद्घाटन किया। उन्होंने
कहा कि चुनावी संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए सरकार पहले दिन से
काम कर रही है। सड़कों, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष
ध्यान दिया जा रहा है। विधायक ने कहा कि सभी विकास कार्य समय सीमा और गुणवत्ता के साथ
पूरे किए जाएंगे।
शनिवार काे विधायक
ने जनता की समस्याएं सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने
कहा कि सरकार ने बिना पर्ची, बिना खर्ची के रोजगार देने का वादा निभाया है। मुख्यमंत्री
और मंत्रीमंडल ने पहले दिन से युवाओं को पारदर्शी तरीके से रोजगार उपलब्ध कराने का
काम शुरू कर दिया था। विधायक
ने कहा कि भाजपा ने तीसरी बार सरकार बनाकर प्रदेश में नया इतिहास रचा है। विकास कार्यों
के लिए बजट और एस्टीमेट तैयार कर तेजी से काम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
के नेतृत्व में हरियाणा को विकसित राज्य बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने
समाधान शिविरों की सराहना करते हुए नागरिकों से अपील की कि वे इन शिविरों में पहुंचकर
अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। विधायक का स्वागत पगड़ी और फूल-मालाओं से किया गया।विधायक कृष्णा गहलावत ने अपने धन्यवादी दौरे के
दौरान हलके के गांव बढ़ मलिक, जठेड़ी तथा अकबरपुर बारोटा में उनके बीडीपीओ सुरेन्द्र
आर्य, नगर निगम पार्षद पुनीत राई, वेदपाल शास्त्री, बढ़ मलिक की सरपंच सरिता देवी,
दलबीर बैरागी, हुक्कम सिंह जोगी, मंगल, महाबीर, राजेन्द्र करणी सेना, धर्मबीर सहित
गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।