सोनीपत: सरकारी अस्पताल में धरने पर बैठे चिकित्सकों से मिले विधायक जयवीर

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: सरकारी अस्पताल में धरने पर बैठे चिकित्सकों से मिले विधायक जयवीर


-सीएमओ को मामले को सुलझाने के लिए कहा

सोनीपत, 17 जुलाई (हि.स.)। विधायक जयवीर वाल्मीकि सिविल अस्पताल खरखौदा का जायजा लेने पहुंचे तो वहां सिविल अस्पताल खरखौदा के चिकित्सक एवं कर्मचारी धरने पर बैठे हैं। विधायक जयवीर वाल्मीकि ने सभी की बात सुनी और सीएमओ सोनीपत को फ़ोन करके मामले को जल्द से जल्द सुलझाने कि बात कही।

उन्होंने बुधवार को कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों और कर्मचारियों के धरने पर बैठने से जनता को परेशानी हो रही है। काफी समय से अस्पताल में दवाइयों की कमी होने की लगातार शिकायत आ रही है। वह खुद भी कई बार अस्पताल का दौरा कर चुके हैं। पहले तो दवाइयों की कमी होने की समस्या देखने को मिलती थी लेकिन अबकी बार तो अस्पताल खरखौदा के चिकित्सक ही धरने पर बैठे मिले है। ऐसे में गरीब वर्ग को सबसे अधिक परेशान है। गरीब वर्ग के लिए अस्पताल

के चिकित्सक ही भगवान के समान है। विधायक जयवीर ने सीएमओ सोनीपत को जल्द से जल्द मामले को सुलझाने की बात कही। इसके साथ ही विधायक जयवीर वाल्मीकि ने विश्वास दिलाया कि प्रदेश मे कांग्रेस कि सरकार बनते ही स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story