सोनीपत: विधायक जयवीर ने गांव राठधाना में हरिजन चौपाल का किया उद्धघाटन
सोनीपत, 16 मार्च (हि.स.)। खरखौदा में शनिवार को गांव राठधाना में 40 लाख की लागत से बनी हरिजन चौपाल का विधायक जयवीर वाल्मीकि द्वारा उद्घाटन किया। इसके साथ ही 13 लाख की लागत से दो हरिजन चौपालों का भी रिपेयरिंग कार्य करवाया गया और 23 लाख की लागत से कच्चे रास्ते के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
विधायक जयवीर ने बताया कि काफ़ी समय से गाँव राठधाना के ग्रामवासियों की यह मांग थी कि गांव मे हरिजन चौपाल का निर्माण करवाया जाए। ग्रामीणों ने विधायक जयवीर वाल्मीकि का आभार प्रकट करते हुए फूल मालाओं के स्वागत किया। विधायक जयवीर ने कहा कि भविष्य में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनते ही हलके में खूब विकास कार्य करवाएं जाएंगे। सरकार खरखौदा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, पिछले 10 वर्षों से खरखौदा हलके की अनदेखी की जा रही है। सड़कों की हालत जर्जरहाल है और यह मुद्दा वह विधानसभा में कई बार उठा चुके हैं लेकिन सरकार का इस और कोई ध्यान नही है। सोनीपत के मेयर निखिल मदान, डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, युवा कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष प्रिंस सरोहा, मेवा सिंह, कर्मवीर नम्बरदार और सोनू वाल्मीकि सहित अनेको गणमान्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।