फतेहाबाद: विधायक ने अधिकारियों को टूटी सड़कों का निर्माण शुरू करने के दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: विधायक ने अधिकारियों को टूटी सड़कों का निर्माण शुरू करने के दिए निर्देश


फतेहाबाद, 6 नवम्बर (हि.स.)। विधायक दुड़ाराम ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य व शिक्षा सहित बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। सरकार ने प्रदेश और देश में पिछले नौ वर्षों में व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। विधायक दुड़ाराम सोमवार को गांव बनावाली सौतर, नुरकी अहली, ढाणी बिन्जा लाम्बा, काता खेड़ी व बोसवाल में जन संवाद कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

विधायक दुड़ाराम ने लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ के दौरान टूटी सड़कों का निर्माण कार्य मंगलवार से ही आरंभ कर दें। सड़कों के रखरखाव एवं मुरम्मत कार्यों को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करवाया जाए। विधायक दुड़ाराम ने गांव बनावाली सौतर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बताया कि गांव में 226 राशनकार्ड है, जिसमें 27 इस वर्ष नए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वत: ही बनाये गए हैं। इसके लिए नागरिकों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व चिरायु हरियाणा योजना के तहत गांव में 530 आयुष्मान कार्ड हैं, जिनमें से 34 नागरिकों ने 8 लाख 26 हजार रुपये का निशुल्क इलाज करवाया है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फतेहाबाद से बीराबदी बस चलाने के निर्देश दिए जिस पर कर्मचारियों ने कहा कि सुबह 11 बजे से मंगलवार को ही बस चला दी जाएगी। गांव के सरपंच द्वारा दी गई सभी मांगों को विधायक दुड़ाराम ने पूरा करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story