विधायक ने अधिकारियों के साथ किया निर्माणाधीश जलघर का निरीक्षण
फतेहाबाद, 10 फरवरी (हि.स.)। रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने शनिवार को रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव महमडा़ के निर्माणाधीन जलघर स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके। सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। सरकार की दूरदर्शी सोच ही है कि जो जल जीवन मिशन, हर घर जल-हर घर नल जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रत्येक घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है।
विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि हर घर में नल-हर घर में स्वच्छ जल योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में शुद्ध गुणवत्ता युक्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव महमड़ा जलघर का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करवाएं ताकि लोगों को जल्द इसका लाभ मिलना शुरू हो। निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाए। विधायक ने कहा कि अधिकारी निर्माण अवधी के दौरान समय समय पर निरीक्षण कर निर्माण सामग्री की जांच करे। इस मौके पर पब्लिक हेल्थ एसडीओ अंचल जैन, नगरपालिका वाइस चेयरमैन जोगिंद्र नंदा, बादलगढ़ सरपंच सतगुरु सिंह, कनिष्ठ अभियंता छोटू राम, ठेकेदार जयबीर गोदारा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।