कैथल: विधायक ने लिया छठ पूजा की तैयारियों का जायजा

कैथल: विधायक ने लिया छठ पूजा की तैयारियों का जायजा
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: विधायक ने लिया छठ पूजा की तैयारियों का जायजा


कैथल, 18 नवंबर (हि.स.)। विधायक लीला राम ने शनिवार को छठ पूजा की तैयारी को लेकर डेरा बाबा शीतलपुरी के तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति के सदस्यों को कहा कि वह अधिकारियों के साथ तालमेल करके कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। छठ पूजा के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।

छठ पूजा में व्रती महिलाओं को व्यवस्थित सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, लाईट आदि की व्यवस्था की जाए। वर्ती महिलाओं के लिए आने जाने व उनके सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम की काफी जरूरत है। शहर में कहीं भी जाम की स्थिति न बने। समिति के सदस्यों में जय कृष्ण राय, धनंजय सिंह, अशोक कुमार, सचिन कुमार, आवघेस सिंह, राजन, सदन रॉय, पटवेंद्र कुमार, निक्कू, अर्जुन शाह, शंकर, अजय, अशोक, साहिल शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story