फतेहाबाद: विधायक ने परिवार को दिया 16 लाख 26 हजार का चेक

फतेहाबाद: विधायक ने परिवार को दिया 16 लाख 26 हजार का चेक


-शोभा यात्रा के दौरान करंट से हुई थी मौत

फतेहाबाद, 19 सितम्बर (हि.स.)। रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने गांव नंगल निवासी हरचरण सिंह को 16 लाख 26 हजार 825 रुपये का चेक दिया। विधायक ने कहा कि कुछ माह पूर्व गांव नंगल में बिजली के खंभे से करंट लगकर युवक की मौत होने के बाद बिजली निगम की पॉलिसी के तहत सांत्वना मुआवजे के तौर पर मृतक गोपाल दास के परिवार को चेक सौंपा गया।

विधायक लक्ष्मण नापा ने बताया कि रविदास जयंती पर गांव नंगल में निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान एक ट्राली बिजली के पोल से जा टकराई थी। इससे ट्राली में सवार कई ग्रामीणों को करंट लग गया था। इस दौरान गांव के नौजवान गोपाल दास की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। बिजली निगम पॉलिसी के तहत ही विधायक ने मृतक युवक के परिवार को यह सहायता राशि सौंपी है। इस दौरान बिजली निगम के एसडीओ अशोक पन्नू, सरपंच एसोसिएशन प्रधान अरविंद सिहाग, कमाना सरपंच प्रतिनिधि पुरुषोत्तम, रमेश मेहता, गुरमीत सिंह, प्रतिनिधि बलदेव सिंह, समाजसेवी उपदेश सिंह, छिंदा, रंजीत सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story